Balod NewsCG Newsयुवायुवा नेता भाजपा

शासकीय महाविद्यालय बालोद के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने किया पदभार ग्रहण , बोले: जहां से पढ़कर निकला वहीं का अध्यक्ष बनना सौभाग्य की बात

बालोद। घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष पद पर प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के अनुशंसा पर अमित चोपड़ा की नियुक्ति हुई तत्पश्चात उनके द्वारा महाविद्यालय जाकर पदभार ग्रहण किया गया । सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम किया गया। जिसमें अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य जेके खालको ने प्रस्तुत किया। जहां पर उन्होंने महाविद्यालय के समस्याओं को लेकर चल रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर यशवंत जैन ने कहा कि इस महाविद्यालय से मेरा संबंध दिल से जुड़ा हुआ है मैं आज कुछ हूं या कुछ बन पाया हूं वह यही की देन है ।बालोद कॉलेज को आने वाले समय में हम जो दे सकते हैं हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में है देश में है हम वहां सब कुछ इस कॉलेज के लिए करेंगे जिससे छात्रों का भविष्य संवर सके। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि हमने जो जवाबदारी अमित को दी है हमें पूरा विश्वास है की अमित इस काम में अपनी पूरी तन्मयता से अपनी पूरी ताकत से काम करके इस कॉलेज को अग्रणी बनाएगा हमारे निर्णय को सही साबित करेगा। इस अवसर पर राकेश यादव ने नव नियुक्त जन भागीदारी अध्यक्ष अमित चोपड़ा को बधाई दी और बताइए कि अमित भली भांति कॉलेज को समझता है कॉलेज की समस्याओं को जानता है। इस कॉलेज को आने वाले 2 वर्षों में हम प्रदेश का बहुत अच्छा कॉलेज बनाने की ओर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त जन भागीदारी अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने भी अपनी बातें रखते हुए कहा कि मैं इसी महाविद्यालय से निकलकर आज यहां पर पहुंचा हूं यह मेरा सौभाग्य है और मैं छात्र हित में जो समस्याएं हैं उससे अवगत हूं और जो समस्याएं मेरे सामने आएगी उसको पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाऊंगा, इस कॉलेज से निकलकर भी हमारे अग्रज लोग बड़ी-बड़ी जगह पर अपना नाम स्थापित कर चुके हैं हम उनके पास जाकर,बालोद के व्यापारियों के बीच जाकर जो यहां से पढ़कर निकले हैं उनसे जन सहयोग लेकर भी इस कॉलेज को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। आगे अमित चोपड़ा ने इस नवीन दायित्व देने के लिए सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के अध्यापकों का स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया। आज के मान सम्मान देने के लिए और कहा की आप सब के मार्गदर्शन में इस कॉलेज को एक नई दिशा देने की और काम करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव,शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश सोनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाले शर्मा, पालक ठाकुर,पंकज आहूजा,अंबिका यादव, गिरजेश गुप्ता,अजय बाफना, हितेश्वरी कौशिक,प्राची लालवानी,प्रीति देशमुख,श्वेता राजपूत,सुनीता मनहर,विनोद जैन,नरेंद्र सोनवानी,महेश पाठक,प्रभाकर बाघमार,राहुल गोलछा, बंटी बाफना, चित्रसेन साहू,समीर खान,मन्नी माधवानी,कमल बजाज,कमलेश गौतम,राजेंद्र कानेकर,प्रीतम यादव,कमलेश वाधवानी, विनोद पूरी गोस्वामी,सुप्रीत शर्मा,राहुल सोनी, जागेश्वर ढीमर,प्रीत कत्याल, जीतू निर्मालकर,हितेश गुप्ता,आशु कौशिक,सौरभ जैन,अभिन्न यादव,निलेश नाहटा,प्रवीण सारड,रजत जैन,पिंटू जातरे,अनिल बाफना,भूपेंद्र सिन्हा,अंश योगी, चांदमल जैन,एबीवीपी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित एनएसयूआई के देवेंद्र साहू गजेंद्र ढीमर सहित,गौरव गोलछा,मानस जैन अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×