शिक्षक के खिलाफ FIR : कलेक्टर ने इस वजह से की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए प्राचार्य, शिक्षकों को शो-कॉज जारी, जाने क्या है पूरा मामला…!!
बलरामपुर। जिले में शिक्षक द्वारा बच्चों से मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में कलेक्टर ने कलेक्टर संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। दोषी शिक्षक के खिलाफ राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है। वहां के प्रिंसिपल को हटाने के साथ ही शिक्षकों को जो शो काज नोटिस जारी किया गया था, उसका जवाब आ चुका है। जल्द ही इस पूरे मामले में फाइल आगे बढ़ाकर मारपीट करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।
पूरे मामले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी है। इस पूरे मामले में जांच शुरू हो गयी है। प्रारंभिक जांच में शिक्षक दोषी पाए गए है। जिसपर जल्द कार्यवाही होगी। बता दें कि 17 अक्टूबर को सेजस राजपुर में शिक्षक चंदन साह ने कक्षा आठवीं के करीब आठ बच्चों को बेरहमी से पीटा था।
पूरा मामला जिले के राजपुर विकासखंड के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का है। यह घटना 4 दिन पहले आखिरी पीरियड के दौरान हुई। जब स्कूल में पदस्थ चंदन नामक शिक्षक ने 10 बच्चों के साथ डंडे से बेरहमी से मारपीट की। बच्चों ने बताया कि वे छुट्टी के दौरान खेल रहे थे. इसी दौरान उनकी पॉकेट फट गई थी।