Balod NewsCG NewsChhattisgarhबालोद कलेक्टरबालोद विधायक

श्रमिक दिवस पर रहा बोरे बासी का क्रेज, अफसर, नेता, जनप्रतिनिधियों और लोगों ने चखा चटनी बासी का स्वाद, बढ़ाया मजदूरों का मान

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस बालोद जिले में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों के लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ खाया बोरे बासी

विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने खैरवाही में मनरेगा मजदूरों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमवीरों का किया सम्मान

बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर आज 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक,अधिकारी-कर्मचारियों, किसान, मजदूर सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। इस अवसर पर बालोद जिले वासियों ने छत्तीसगढ़ के मेहनतकश लोगों के पारंपरिक और पसंदीदा आहार बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की खान-पान तथा छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया है। श्रमिक दिवस के अवसर पर आज संजारी बालोद की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम खैरवाही में बोरे बासी खाकर मेहनतकश श्रमवीरों का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने पारंपरिक एवं पौष्टिक बोरे बासी खाकर सराहना की।
इसी तरह बालोद जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में अधिकारी-कर्मचारियों और प्रतिनिधियों ने पूरे मनोयोग से बोरे बासी खाया। जिला मुख्यालय बालोद के इण्डोर स्टेडियम में आज नगरपालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, श्रीमती गीता वाधवानी, एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बोरे बासी खाया। जिला पंचायत कार्यालय के अलावा जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके श्रीमाली, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यालय में कार्यपालन अभियंता श्री आरके धनंजय, जनसंपर्क कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। इसके अलावा विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डीलोहारा में, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालय तथा सांस्कृतिक भवन के अलावा नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सामूहिक रूप से बोरे बासी खाया। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डढ़ारी में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने सामूहिक रूप से बोेरे बासी खाकर मेहनतकश श्रमवीरों का सम्मान किया। इसके साथ ही बालोद जिले के लोगों ने अपने घरों, दफ्तर आदि में बोरे बासी खाकर श्रमिकों को सम्मान देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को जीवंत कर यहां की परंपरागत खान-पान को विशिष्टता प्रदान करने का प्रयास किया।

 

संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ खाया बोरे बासी

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने आज श्रमिक दिवस के अवसर पर जिले के गुण्डरदेही एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बोरे बासी खाया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की परंपरागत आहार बोरे बासी को अत्यंत पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक बताते हुए सभी को अनिवार्य रूप से बोरे बासी खाने की अपील भी की। उल्लेखनीय है कि श्री निषाद गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचांदुर एवं बोरगहन के अलावा नगर पंचायत अर्जुंदा तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मार्री में आयोजित समारोह में आम लोगों के साथ बोरे बासी खाकर उसकी सराहना की।

14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा के सेनानी डीआर आचला ने जवानों के साथ खाई बोरे बासी

जिले के 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा के सेनानी
श्री डीआर आचला ने आज अपने कार्यालय में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। इस दौरान 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद के अधिकारी एवं जवानों ने मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में छत्तीसगढ़ के परंपरागत बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री आचला ने बोरे बासी को अत्यंत पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक बताते हुए इसे समूचे छत्तीसगढ़ी लोगों का पसंदीदा आहार बताया। इस दौरान कंपनी कमांडर श्री महर्षिकांत जांगड़े, सुबेदार श्री बीआर सलाम एवं अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने पूरे आनंद एवं उत्साह के साथ बोरे बासी खाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×