सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लामबंद हुए हाईवा परिवहन संघ के लोग, सौंपा इन मुद्दों पर ज्ञापन,,,,
बालोद। शासन की गलत नीति के विरोध में आज हाईवा परिवहन संघ के द्वारा विभिन्न बिंदुओ पर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ।
संघ के लोगों ने बताया हमारी मांगे इस तरह है:-
1. अवैध परिवहन में कार्यवाही होने पर अवैध लोडिंग करने वाले खदानो पर भी समान कार्यवाही की जावें।
2. रेत खदानो एवं गिट्टी क्रेशर से शासकीय मुल्य पर पर्याप्त मात्रा में रायल्टी पर्ची उपलब्ध कराया जावें।
3. जिस भंडारण एवं खदानों में रायल्टी उपलब्ध नहीं है। उनको चिन्हांकित कर तत्काल राजसात किया जावे ।
4. खनिज विभाग की कार्य में केवल खनिज विभाग ही कार्यवाही करें।
5. मुरूम लीज प्रक्रिया को सरल किया जावें और जल्द से जल्द रायल्टी पर्ची प्रदान किया जावें एवं निजी जमीन में पंचायत प्रस्ताव न मांगा जायें।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान हाईवा परिवहन संघ के अध्यक्ष गोपाल राठी
उपाध्यक्ष प्रभात जैन, ओमू साहू, गोविंद चंद्राकर, तेज राम साहू,कोशाध्यक्ष- लीलाराम साहू, सचिव- आशीष चंदेल
सह सचिव- पप्पू साहू
कार्यकारिणी सदस्य- दिलीप जैन, अतहर बक्श, योगेश साहू, आशीष साहू,सुग्रीव साहू, चंद्रहास साहू,टोकेश साहू एवं संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।