Balod NewsCG Newsजैन समाज

सुलतानमल सजनाबाई चैरिटेबल ट्रस्ट ने कराया नेत्र व कान व दंत परीक्षण का निःशुल्क शिविर

बालोद-स्वर्गीय सुलतानमल सजना बाई चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन (मीसो) द्वारा 1 दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं कान परीक्षण (बहरेपन) व दंत का निशुल्क शिविर श्री पार्श्वनाथ दिव्यांग स्कूल (मुखबधिर स्कूल) उमरदाह में रखा गया जिसमे लगभग 350 लोगो ने यहां पहुँचकर निशुल्क जांच कराया साथ ही यहाँ पर लोगो को निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर उन सबको उनके जांच के अनुसार निशुल्क चश्मे का भी वितरण किया गया । निःशुल्क शिविर का प्रारंभ उमरदह स्कूल में स्थित भगवान श्री पार्श्वनाथ जी प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया, शिविर के अंत मे ट्रस्ट द्वारा समस्त डॉक्टर एवं उनकी टीम को तिलक लगाकर माल्यर्पण कर स्मृति चिन्ह दे कर आज के सफल शिविर के लिए आभार जताया

इस अवसर पर सुल्तानमल सजना बाई चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ मूलचंद जैन ने बताया है कि आज हमारे पिता जी स्व.श्री सुलतानमल बाफना जी की पुण्यतिथि है इस अवसर पर हमने यहां निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों का यहाँ कैंप लगाकर एक नेत्र जांच एम्बुलेंस और एक कान परीक्षण एम्बुलेंस के माध्यम से निःशुल्क नेत्र व कान का परीक्षण करवाया ।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु कौशल ने बताया कि सुलतानमल सजना बाई चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से हमने ग्राम उमरादाह में यहाँ एक दिवसीय शिविर लगा कर 250 से अधिक लोगो का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर उनके रोशनी के अनुरूप उनका ट्रीटमेंट कर उन्हें निःशुल्क चश्मा का वितरण किया ।
कान रोग विशेषज्ञ आर्ड्योलॉजिस्ट डॉ सत्यम बंजारे ने बताया कि हमने यहां शिविर के माध्यम से लगभग 100 से अधिक लोगो का आज निःशुल्क कान का जांच किया जिसमे 5 साल से छोटे बच्चे भी आये जिनका हमने कान का जांच कर ये देखा कि यदि कोई बच्चा यदि कम सुनता है या बहरेपन के अंतर्गत आता है तो उनका जांच कर उन्हें सरकार की योजना के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अंतगर्त APL, BPL कैटिगरी के अनुआर 6 लाख रुपये तक का लाभ फ्री में ले सकते है ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ मूलचंद बाफना,पुष्पा जैन,मदन बाफना,गौतम बाफना,महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर के अंतराष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया, संचालक धर्मेंद्र जैन, ट्रस्ट के अरुण बाफना,सुरेश जैन,राज देवी जैन,मैना बाफना,प्रेमा बोथरा,सुनीता जैन,अंजू जैन,सुभाष बाफना, रेणु बाफना,शोभा जैन,संकेत बाफना, आशीष बाफना, डॉ हिमांशु कौशल,डॉ सत्यम बंजारे,डॉ मिथलेश सोनवानी, डॉ रवि कुमार,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सानिध्य सुराणा,सिंधु उपाध्याय,लेखराम साहू,राजू निर्मलकर, अंजलि सिंह,पल्लवी निर्मलकर,आमजन उपस्थित रहे
यह जानकारी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अजय बाफना ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×