Chhattisgarhटॉप न्यूज़
तृतीय श्रेणी सेवा कनिष्क सचिवालय के सहायक पद पर 37 लोगों की नियुक्ति लिस्ट जारी, देखें
रायपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा भर्ती नियम के तहत सीधी भर्ती की जा रही है. जिसके तहत 37 लोगों नियुक्ति लिस्ट जारी की गई है. तृतीय श्रेणी सेवा कनिष्क सचिवालय सहायक के पद पर वेतन मैट्रिक लेवल 19500-62000 में नियुक्त किया गया है. जिसकी अवधि 3 वर्ष की रहेगी. पहले साल में 70% दूसरे साल में 80% प्रतिशत और तीसरे साल में 90% सैलरी का प्रावधान है.
CG NEWS : देखें लिस्ट-