Chhattisgarhटॉप न्यूज़

तीन दिन तक रद्द रहेगी ये ट्रेन, आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, देखें लिस्ट…

बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-वल्लारशाह सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस नानइंटरलाकिंग कार्य के लिए आठ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 12 जनवरी तक विशाखापत्तनम से चलने वाली 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

इसी तिथि में इसी परिवर्तित मार्ग से 20806 नई दिल्ली-विशाखात्तनम एक्सप्रेस, 04 व 11 जनवरी को 20803 विशाखापत्तनम-गांधीधाम एक्सप्रेस, 07 जनवरी तक गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा-विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी। इसके अलावा 07 जनवरी को ही पुरी से चलने वाली 20819 पुरी–ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

इसी तरह 03 व 10 जनवरी को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस, 05, 08 एवं 12 जनवरी 12803 विशाखापत्तनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस व 03, 07 व 10 जनवरी को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर व नागपुर रेलवे स्टेशन होकर गंतव्य पर पहुंचेगी।

द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया है। पहले इस ट्रेन को 29 दिसंबर तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। अब 08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक और 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा 29 मार्च तक मिलेगी।

तीन दिन रद्द रहेगी टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
अधोसंरचना विकास के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर व बिसरा रेलवे स्टेशन के बीच प्रत्येक बुधवार व झारसुगुड़ा और राउरकेला के बीच प्रत्येक शनिवार को पांच घंटे का मेगा ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। इसके चलते 06, 13 व 20 जनवरी को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 08, 15 व 22 जनवरी को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×