टॉप न्यूज़

Stock Market Opening: मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में फिर लौटी गिरावट

Share Market Update: इस हफ्ते लगातार 3 दिनों भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल बेहतर संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है.

Stock Market Opening On 23rd February 2023: बुधवार के भारी गिरावट के बाद ग्लोबल संकेतों के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स 33 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 17,574 अंकों पर खुला. लेकिन बाजार ऊपरी लेवल से लाल निशान में आ चुका है.  सेंसेक्स अब 170 अंक तो निफ्टी 53 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक बाजार में गिरावट को लीड कर रहा है.

सेक्टरोस अपडेट 

आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर के लेकर, ऑटो, फार्मा, मीडिया, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में बाजार खुलने के साथ ही गिरावट देखी जा रही है जबकि आईटी, मेटल्स, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. स्मॉल कैप इँडेक्स में तेजी है जबकि मिडकैप इंडेक्स में गिरावट है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 18 शेयर में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में 21 शेयरों में तेजी है जबकि 29 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेडिंग सत्र में टाटा स्टील 0.49 फीसदी, टीसीएस 0.44 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.33 फीसदी, एचसीएल टेक 0.27 फीसदी, पावर ग्रिड 0.23 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.21 फीसदी, सन फार्मा 0.19 फीसदी, लार्सन 0.16 फीसदी, आईटीसी 0.13 फीसदी और भारती एयरटेल 0.10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. गिरावट वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.78 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.20 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.11 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.82 फीसदी टाइटन 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला ट्रेंड

एशियाई बाजारों के कई शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. हैंगसेंग 0.75 फीसदी, ताईवान 1.37 फीसदी, कोस्पी 1.12 फीसदी, जर्काता 0.17 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि निक्केई1.34 फीसदी, स्ट्रेट टाईम्स 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इससे पहले बुधवार को डाओ जोंस 0.26 फीसदी, नैसडैक 0.13 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×