अक्षय तृतीया पर 12 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सिकोसा में हुआ सामूहिक विवाह, आशीर्वाद देने पहुंची मंत्री अनिला भेड़िया
बालोद। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने आज गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम सिकोसा में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामुहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर मौजूद थी। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित की गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 12 नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर नवदाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य में कन्याओं के विवाह को बेहतर ढंग से सम्पादित करने यह योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत प्रावधानित राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये और अब 50 हजार रुपये किये जाने का निर्णय भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लिया है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से अब गरीब माता-पिता की चिंता कम हुई है, साथ ही उन्हें अतिरिक्त खर्च से निजात भी मिला है। कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने सम्बोधित करते हुए नवविवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष श्री जागृत सोनकर, एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में वर-वधु के परिजन, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।