Balod News

गांव की बेटी ने बढ़ाया बालोद जिले का मान

जी हाँ हम बात कर रहे जिला बालोद, ग्राम पिरीद की हेमा मांडवी जो कक्षा 11वीं की छात्रा हैं

बालोद – नेशनल खेलो इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट जो पाटलीपुत्र स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स कंकरबाग (पटना) मे 18 से 24 फरवरी आयोजित हुआ ! “हेमा (अंडर 17) यूथ मे “64 किलो वजन वर्ग ” में कुल 115 किलो वजन उठाकर”
देश मे ओवरआल “6TH (छट्वां) स्थान प्राप्त कर 3000₹CASH Prize अपने नाम किया” यह हेमा का दूसरा नेशनल था,
इसके साथ हेमा का चयन अगले महीने होने वाले चौथे खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट जो बैंगलोर में होगा उसके लिए हुआ है !
इन सभी के पीछे हेमा की कड़ी मेहनत हैं जो वह पिछले 3 सालों से लगातार करती आ रही हैं हेमा अपने स्कूल से आने के बाद 2-2 घंटे गांव मे स्थित व्यामशाला मे अभ्यास करती हैं . .
हेमा अभी 2 वर्षों से राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स मे गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया हैं!
हेमा के कोच प्रकाश देशमुख ने हेमा के पिता को हेमा के प्रदर्शन के बारे मे बताया एवं बहुत जल्द ऐसी प्रदर्शन से नेशनल मे भी मैडल प्राप्त करेंगी ऐसा बताया |

गांव मे कम संसाधन मे बच्चे यहाँ निरंतर अभ्यास कर रहे.. बलिकाओ के अभ्यास शाला में कॉमन रूम एवं अभ्यास हाल के लिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया था जिसका अभी तक कोई कार्य एवं पता नहीं चल पाया है!

बालिका के इस उपलब्धि के लिए ग्राम पिरीद के सरपंच अवधराम साहू, उपसरपंच केशव राम देशमुख, व्यामशाला के सदस्य  गामेश्वर् धनकर, रामावतार साहू, जितेश देशमुख, भोजराज हिरवानी एवं कोच प्रकाश देशमुख ने इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई दी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×