गुड मॉर्निंग न्यूज़

CG Balod: खूनी सड़क, नही थम रहे सड़क हादसे, यमराज बन दौड़ रहे वाहन, फिर एक मौत, 3 दिन 6 मौत, आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन…?-

बालोद- तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे में बाइक चालक सिकोसा निवासी लुकेश चंदरौल (21वर्ष) पिता ओमप्रकाश चंदरौल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे दुर्ग रेफर किया गया। लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लुकेश ग्राम चौरेल में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव सिकोसा आ रहा था। इस दौरान ग्राम पैरी के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन बोलेरो ने बाइक सवार लुकेश को अपने चपेट में ले लिया। जिससे युवक का हाथ और पैर फेक्चर हो गया। औऱ वहीं सिर में गम्भीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने माता पिता का एकलौता बेटा था और उनकी दो बहन है। वही बताया जा रहा है कि वह बीएससी फाइनल के छात्र था और यूथ कांग्रेस से भी जुड़ा था।

बीते दो माह में 50 से अधिक सड़क हादसे, 20 से अधिक मौत-
जिले में सड़क हादसे बढ़ते क्रम पर है। हादसों पर लगाम कसना नामुमकिन सा हो गया है। इस वर्ष के जनवरी माह में जिले भर में 37 सड़क हादसा हुआ है। जिंनमे से 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसी तरह फरवरी माह में अब तक दर्जन भर से अधिक सड़क हादसे हुए हैं। जिंनमे करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों डौंडी क्षेत्र में दो बाइक आपस मे टकराने से 2 लोगों की मौत हुई थी। सबसे दर्दनाक हादसा हाल ही में ग्राम खप्पड़वारा में हुआ जहां एक ट्रक ने कार सवार माँ बेटे सहित चार लोगों की जान ले ली। इसी तरह गुरुवार को देर रात करीब 10 बजे चार पहिया वाहन ने बाइक सवार लुकेश को टक्कर मार फरार हो गया। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। वही गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ही ग्राम सिरसिदा में बकरी चरा रही महिला को एक माजदा ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में मृतक के पति बाल बाल बचे थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 4 ट्रक चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही-
ट्रक चालको की लापरवाही के चलते लगातार बड़े हादसे होते जा रहे हैं। शहर के सलूजा परिवार से एक ही घर के माँ बेटे सहित चार लोगों की सड़क हादसे में मौत होने के बाद शहर युवा कांग्रेस व अन्य संगठन के द्वारा एसपी जितेंद्र यादव को ज्ञापन सौंप कर लापरवाह चालको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा ट्रकों का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चार ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए। जिनपर चलानी कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×