Balod NewsCG NewsChhattisgarhयुवायुवा कांग्रेस

पहलवानों के समर्थन में युवा कांग्रेस उतरी मैदान में, मोमबत्ती जलाकर किया गया प्रदर्शन

बालोद।शनिवार की शाम को प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार एवम जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में बालोद युवा कांग्रेस के द्वारा जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बालोद के युवा नेता साजन पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवम भाजपा के लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने प्रदर्शन को आज 13 दिन हो चुके हैं। बृजभूषण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पहलवान डटे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वो धरने से नहीं हटेंगे। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान धरना दे रहे हैं। 3 मई की देर रात पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हुई थी। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को चोटें भी आईं थी। जिसके बाद से ही माहौल गरमाया हुआ हैं। पहलवानों ने ये तक कह दिया है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो अपना पदक भी लौटा देंगे। जिस पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के साथ राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी भी थे। जिसको देखते हुये बालोद युवा कांग्रेस के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से जिला महासचिव आंचल प्रकाश साहू, विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, पटेल ,पूर्व प्रशासनिक महासचिव आदित्य दुबे, मोहनिश पारकर,फरहान खान, देवेंद्र साहू, शेख गुलाम,फैज अली, नजीर अली, निशार अली, अरशद अली, कृष्णा साहू, घनश्याम साहू, रोशन नेताम, प्रियांशु मंडावी, डोमेंद्र चक्रधारी, शावेश खान, एवं युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×