ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद द्वारा ईद पर हुआ संविधान की किताब का वितरण
बालोद। मुस्लिम समाज के द्वारा बालोद जिला मुख्यालय के ईदगाह में ईद–उल–फितर की नमाज़ अता की गई। इस दौरान क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंची थी। जिन्हें ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद के ज़िलाध्यक्ष अज़हर कुरैशी के नेतृत्व में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा संविधान की क़िताब और रूमाल भेंट किया गया। इसी के साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस के अधिकारियों को भी संविधान की क़िताब दी गई और जवानों को रूमाल भेंट किया गया और ईद की मुबारकबाद दी गई।
समाज के बच्चियों को ईदी के रूप में दिया गया पेन
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद के द्वारा एक रोटी कम खाओ और अपने बच्चो को खूब पढ़ाओ के तहत मुस्लिम समाज की बच्चियों को ईद पर ईदी के रूप में कलम (पेन) दिया गया और बच्चे को अच्छे से पढ़ने और देश को नाम करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से ज़िला उपाध्यक्ष वकार कुरेशी शहर अध्यक्ष हक्कानी हसन प्रदेश सचिव हाजी जाहिद अहमद खान , समीर मनिहारी , रहीम खान , हसनात सिद्दीकी , आदिल सिद्दीकी , बसीर खान सहित फाउंडेशन के सदस्यगण मौजूद रहे।